सीबीएसई 10वीं में सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के पीयूष कुमार 95.2% अंक हासिल कर बने स्कूल टॉपर
-
By Admin
Published - 13 May 2024 234 views
रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। पियूष कुमार 95.2% सत्या सिंह 94.8% शिवम तिवारी 94.2% प्रियांशु सिंह 94.2% सत्यम कुमार सिंह 93.8% अभिजीत गुप्ता 93.6% अभय कुमार 93.2% दीपिका तिवारी 93.2% अनुष्का सिंह 92.8% अदिति राय 92.8% विकास कुमार राय 92% अमित कुमार 92% कल्पना मिश्रा 91.2% सौम्या सिंह 91% सिदरा साहीन 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। जिससे विद्यालय परिवार व छात्रों के परिवार अत्यन्त प्रसन्नचित दिखे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा उनके मेहनत और लगन के चलते जिले में विद्यालय व माता- पिता का नाम ऊँचा हुआ उन्होनें ब्लाक इंचार्ज शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने बच्चों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया और अध्यापकों को इस अच्छे परिणाम के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद प्रकट किया । इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह जी डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीन सिंह व स्मिता सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाए प्रदान किए । इस मौके पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर उपप्रधानाचार्या समस्त को-आर्डिनेटर व विद्यालय के समस्त कर्मचारी ने अत्यन्त प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की मेहनत व विद्यालय प्रशासन के योगदान को सराहा व विद्यालय परिवार व अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
सम्बंधित खबरें
-
बाल स्वास्थ्य मेलासेफ सोसायटी तथा देसाई फाउंडेशन का संयुक्त आयोजनम्यूजिक जादू जूमबा,फलों की रै
-
*उत्कृष्ट पत्रकारिता में निडर व विचारशील होकर सामाजिक पक्षों को अपने कलम से उजागर करने के कार्यों के
-
*बिहार के नालंदा में आयोजित होगा अंतराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान समारोह***1 दिसंबर को बिहार के राजगीर म
-
*स्वयं शाही**स्वतंत्र पत्रकार विज़न**जनपद गोरखपुर* चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सरैया