संपूर्ण समाधान दिवस में 289 शिकायतों में 27 का हुआ निस्तारण*
-
By Admin
Published - 19 April 2025 15 views
स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर । जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जमानियां में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 53 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए और मौके पर 05 का निस्तारण किया गया। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातो तहसीलो की सूचना के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 289 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 27 शिकायत/प्रार्थना पत्रो का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता 20 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 03 का मौके पर निस्तारण किया। तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 34 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 41 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुये जिसमें मौके पर 05 का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 51 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जखनियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 62 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 01 का निस्तारण किया गया एवं तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 28 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त 06 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत/प्रार्थना पत्रो का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य,, उपजिलाधिकारी जमानियां, तहसीलदर जमानियां, एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
सर्वधर्म सद्भाव और मानवता के सेवाभावी पथिक को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानस्वतंत्र पत्रकार विजनस्वय
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल &nb
-
स्वतंत्र पत्रकार विजनस्वयं शाहीनई दिल्ली, शास्त्री नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर निरोजा ग्रीन इंडिया प
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। जायसवाल सववर्गीय महासभा गाजीपुर ने कश्मीर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गाजीपुर ने ज