एस0आर0एस0एजुकेशनल एकेडमी बेलहर कला में शिक्षा की रफ्तार तेज, नए सत्र की कक्षाएं जारी
-
By Admin
Published - 17 April 2025 17 views
कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संतकबीरनगर–जिले के प्रमुख एस आर एस एजुकेशनल एकेडमी बेलहर कला में नए सत्र शैक्षणिक संस्थानों में शुमार 3 अप्रैल से नए सत्र की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। विद्यालय में दाखिले को लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी जा रही है। एस आर एस एजुकेशनल एकेडमी बेलहर कला में नए सत्र के कुशल और अनुभवी शिक्षक नई ऊर्जा के साथ छात्रों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने में पूरी तरह समर्पित हैं। विद्यालय में प्लेवे से लेकर 9वी तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जहां हर कक्षा में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी, सांस्कृतिक और नैतिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों के बाद रैंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
विद्यालय का उद्देश्य- संपूर्ण विकास।
विद्यालय के प्रबंध संयोजन ने बताया कि विद्यालय का प्रथम कर्तव्य विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा,उत्तम संस्कार और बहुआयामी विकास के लिए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जो छात्र अभी तक प्रवेश से वंचित हैं, वे शीघ्र विद्यालय पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं और कक्षाओं में सम्मिलित होकर अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।
सम्बंधित खबरें
-
*जीडीए ने मेसर्स सिंह ट्रेडर्स को जिम्मेदारी दी है। पार्किंग में ऑनलाइन भुगतान और एलईडी स्क्रिन लगेग
-
*स्वतंत्र पत्रकार विज़न**स्वयं शाही**जनपद गोरखपुर* पूर्वी यूपी में गर्मी के सीजन में मानसून जैसा मौस
-
*सादगी के साथ बारिश के दौरान खुद हाथ में छाता लिए जनता दर्शन के लिए गए : मुख्यमंत्री**स्वतंत्र
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर । जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन संवाददाता रितेश कुमार वाराणसी- वाराणसी के कैंट मानसरोवर होटल पर शनिव