कादीपुर रेलवे क्रासिंग बंद होनें पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रास्ता खुलवानें को लेकर की मांग रेल अधिकारी नें दिया आश्वासन
-
By Admin
Published - 17 April 2025 73 views
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के धौरहरा मार्ग स्थित कादीपुर रेलवे क्रासिंग बंद होनें व ओवर ब्रिज बननें के कारण रेलवे नें रास्ता बंद कर दिया है। जिससे लगभग सैकड़ों गाँवों का अवागमन बाधित हो गया। काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे गांव की सड़कें भी जाम़ का झाम बनीं है। वहीं छोटे-छोटे बच्चे नौनिहाल और छात्रों के सामनें रेल पटरी पार करनें में अपनी जान को जोखिम में डालकर विद्यालय आनें जानें पर मजबूर हैं। साथ ही चौबेपुर बाजार के व्यपारियों का भी बुरा हाल है। दुकान तो खुली है, ग्राहकों का पता नहीं, व्यापारीगण परेशान है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर समामाजिक कार्यकर्ताओं नें एक जुट होकर बृहस्पतिवार को 12 बजे के आस-पास रेलवे क्रासिंग कादीपुर के पास पहुँचकर अपनीं बात रेल अधिकारी के सामनें रखा। इस मौकेपर ग्राम प्रधान परानापुर प्रधान पति जयश्याम यादव, ग्राम पंचायत छित्तमपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, ग्राम प्रधान चौबेपुर राघवेन्द्र जयसवाल उर्फ गोलू, जिलापंचायत धर्मेंद्र यादव, गिरधारी तिवारी, सोनू सेठ, आकाश गुप्ता, सुनील चौबे, अनिल मौर्या, जिला प्रतिनिधि पूर्व मण्डल अध्यक्ष चौबेपुर रामजी मौर्या, आदि सैकड़ों लोगों नें रेलवे अधिकारी, धीरज श्रीवास्तव सीनियर सेक्सन गति शक्ति वाराराणसी के समकक्ष अपनीं बातों को दमदारी से रखा। जिसमें उन्होंने दो आफसन पर चर्चा किया। पहला विकल्प ये हैकि रेलवे क्रासिंग से 50 मीटर की दूरी पर अण्डर पुलिया की मरम्मत करवाकर रास्ता चालू काराया जा सकता है। और दूसरा उसी पुलिया के पास से ऊपर अस्थाई गेट की व्यवस्था देनें का भी आश्वासन दिया गया। उन्होंने आश्वासन देते हुये बताया कि आपलोगों की बात सुनकर मेरे सामनें दो विकल्प है, अपनें उच्च अधिकारियों में बात करके इस पर जल्द से जल्द कोई रास्ता निकाला जायेगा। और आश्वासन दिया कि जल्द ही इसपर काम होगा। इस मौकेपर सैकड़ों की संख्या में समामाजिक कार्यकर्ता व आसपास गाँव के ग्राम प्रधान क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
*जीडीए ने मेसर्स सिंह ट्रेडर्स को जिम्मेदारी दी है। पार्किंग में ऑनलाइन भुगतान और एलईडी स्क्रिन लगेग
-
*स्वतंत्र पत्रकार विज़न**स्वयं शाही**जनपद गोरखपुर* पूर्वी यूपी में गर्मी के सीजन में मानसून जैसा मौस
-
*सादगी के साथ बारिश के दौरान खुद हाथ में छाता लिए जनता दर्शन के लिए गए : मुख्यमंत्री**स्वतंत्र
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर । जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन संवाददाता रितेश कुमार वाराणसी- वाराणसी के कैंट मानसरोवर होटल पर शनिव