पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी ने बनवाया था तिवारी हाता अब टूटने लगी दीवार-जानिए क्यों
-
By Admin
Published - 16 April 2025 15 views
*स्वतंत्र पत्रकार विजन*
*इक़बाल अहमद*
*जनपद गोरखपुर* लंबे समय से तिवारी हाता की दीवार तोड़ने की चर्चाएं मंगलवार रात को सही साबित हो गईं पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी ने तिवारी हाता का निर्माण कराया था इसलिए इसकी बाउंंड्री तोड़ना तो दूर छूना भी सपने से परे की बात मानी जाती थी प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से विभिन्न मामलों में पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी के बाद अब तिवारी हाता की दीवार विरासत गलियारा की चौड़ाई बढ़ाने के लिए तोड़ी जा रही है मंगलवार को मजदूरों ने इसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया वहीं विरासत गलियारा तोड़ने से पहले उचित मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कोर्ट ने फिर से कहा है कि निर्माण के लिए प्रशासन अध्यादेश के तहत जमीन ले या फिर अन्य विधिक प्रक्रिया का पालन कराया जाए हालांकि तिवारी परिवार को इसकी जानकारी पहले ही हो गई थी इसलिए अंदर की तरफ से पुरानी के समानांतर नई मजबूत दीवार पहले ही बना दी गई है दीवार टूटने के बाद खाली जगह पर नाला निर्माण होगा शहर के भीतर धर्मशाला पुल से जटाशंकर,अलीनगर,घंटाघर होते हुए पांडेयहाता तक करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबा विरासत गलियारा बनाया जाना प्रस्तावित है लोक निर्माण विभाग को इसका निर्माण कराना है पहले विरासत गलियारा के लिए 16.5 मीटर की चौड़ाई निर्धारित की गई थी इसी आधार पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था लेकिन स्थानीय व्यापारियों की आपत्ति के बाद घटाकर 12.5 मीटर कर दिया गया इस सड़क के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 194 करोड़ रुपये भी जारी हो चुके हैं नए डिजाइन की स्वीकृति के बाद फरवरी में जमीन व मकान की रजिस्ट्री के साथ चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया था धर्मशाला पुल से जटाशंकर तिराहे के बीच सड़क के एक तरफ जहां नाले का निर्माण चल रहा है वहीं दूसरी तरफ से मकान व दुकानों को भी तोड़ा जा रहा है मंगलवार रात से बाउंड्री तोड़ने के काम शुरू जटाशंकर तिराहे से लेकर पांडेयहाता तक तो अभी निर्माण शुरू नहीं हुआ है लेकिन दोनों तरफ मकानों का टूटना जारी है पिछले दिनों जब ईडी ने अचानक ही पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को गिरफ्तार किया तब लोगों को पता लगा कि दीवार के अंदर एक और दीवार बनाई जा रही है मंगलवार शाम से तिवारी हाता की पुरानी बाउंड्रीवॉल को तोड़ने का काम भी शुरू हो गया सड़क निर्माण कार्य से जुड़े अफसरों का कहना है कि करीब डेढ़ फिट सरकारी जमीन बाउंड्रीवॉल के अंदर थी इसकी जानकारी काफी पहले पूर्व सांसद कुशल तिवारी के परिवार को दे दी गई थी इसके बाद उन लोगों ने खुद नई दीवार बना ली उनके ही मजदूर पुरानी दीवार हटा भी रहे हैं।
सम्बंधित खबरें
-
कमलेश यादव स्वतंत्र पत्रकार विजन संतकबीरनगर–जिले के प्रमुख एस आर एस एजुकेशनल एकेडमी बेलहर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन कमलेश यादव संत कबीर नगर– सेमरियावां सीएचसी को डिजिटल एक्स-रे मशीन की
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। विधायक सुहैब अंसारी द्वारा जल जीवन मिशन का
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। विजय कुमार चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्याया