मुंबई से कट्टा मंगवा लिया है पार्षद को मार देंगे गोली,दी धमकी-नाराज पार्षदों ने की बैठक*
-
By Admin
Published - 16 April 2025 4 views
*स्वतंत्र पत्रकार विजन*
*इक़बाल अहमद*
*जनपद गोरखपुर* तिवारीपुर क्षेत्र के कल्याणपुर वार्ड के पार्षद शिवेंद्र मिश्रा को मुंबई से असलहा मंगाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले को भाजपा पार्षदों ने गंभीरता से लिया है बुधवार को पार्षद सभागार कक्ष में सभी पार्षदों की बैठक हुई पूर्व उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि पार्षद स्थानीय जनता के लिए ही नगर निगम से लेकर अन्य जगह संघर्ष करता है उसका व्यक्तिगत कुछ नहीं होता हैलेकिन जिस तरीके से पार्षद के साथ मनबढ़ों ने दुर्व्यवहार किया है और सभी उचित पटल पर शिकायत करने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है इस दौरान भाजपा के पार्षद एक साथ बैठक में शामिल रहे दरअसल मामले में सोमवार को पार्षद की तरफ से तहरीर मिलने पर तिवारीपुर पुलिस ने प्रदीप सिंह और मुकेश सिंह के खिलाफ धमकी देने व गाली गलौज करने का केस दर्ज किया है शिवेंद्र मिश्रा ने तहरीर देकर बताया है कि कॉलोनी में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है मैं इसका निरीक्षण लगातार कर रहा था आरोप है कि वहां रहने वाले प्रदीप सिंह अपने रिश्तेदार मुकेश सिंह सोमवार को सड़क निर्माण निरीक्षण के दौरान धमकी दी और हाथापाई की कोशिश की पार्षद शिवेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि मनबढ़ों ने मुंबई से असलहा मंगाकर जान से मारने की धमकी भी दी आरोप लगाया कि पहले तो पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज कर लिया इसके बाद घंटे भर के लिए आरोपी को थाने पर बुलाया और आराम से कानूनी कार्रवाई कर उसे वापस जाने दिया वापस जाने से उन्हें डर सता रहा है कि कहीं रात बिरात उनके साथ कोई घटना न हो जाए इस संबंध में तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा ने बताया है कि पार्षद की तहरीर पर दो आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है जांच कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सम्बंधित खबरें
-
कमलेश यादव स्वतंत्र पत्रकार विजन संतकबीरनगर–जिले के प्रमुख एस आर एस एजुकेशनल एकेडमी बेलहर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन कमलेश यादव संत कबीर नगर– सेमरियावां सीएचसी को डिजिटल एक्स-रे मशीन की
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। विधायक सुहैब अंसारी द्वारा जल जीवन मिशन का
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। विजय कुमार चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्याया