तेवना हरैया में बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया का दिव्य प्रवचन
-
By Admin
Published - 15 April 2025 27 views
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर सुना सत्संग
धर्म, भक्ति और लोककल्याण के संदेश से गुंजा मंदिर प्रांगण
स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही
गोरखपुर। कौड़ीराम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा तेवना हरैया स्थित श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर दिव्य प्रवचन एवं सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने अपने सरल, भावनात्मक और प्रभावशाली प्रवचनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने प्रवचन में श्वेतिमा जी ने कहा कि, “धार्मिक स्थलों का निर्माण केवल आध्यात्मिक उन्नयन नहीं करता, यह समाज की अनेक पीढ़ियों को सन्मार्ग दिखाने वाला माध्यम भी बनता है।” उन्होंने बताया कि मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना से व्यक्ति को मानसिक शांति प्राप्त होती है और यह आंतरिक शक्ति देता है जो जीवन में आने वाली बुराइयों से लड़ने में सहायक होता है।
श्वेतिमा जी ने श्री ध्रुव चरित, प्रहलाद चरित, लक्ष्मी नारायण एवं हनुमान जी से संबंधित प्रेरणादायी प्रसंगों को श्रद्धालुओं के समक्ष अत्यंत सरल एवं भावनात्मक शैली में प्रस्तुत किया। उनके प्रवचन के साथ प्रस्तुत भक्ति संगीत और भजनों ने वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया, जिसमें हजारों श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे।
उन्होंने कहा कि मंदिर केवल आध्यात्मिक केंद्र नहीं होते, बल्कि इससे जुड़ी आर्थिक गतिविधियाँ भी क्षेत्रीय विकास का आधार बनती हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।
यह संपूर्ण आयोजन स्व. हरिशरण सिंह जी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रगण – अजय कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह 'राजन' एवं निर्भय नारायण सिंह द्वारा श्रद्धाभाव से संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने आयोजकों को मंदिर निर्माण, दिव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य सत्संग आयोजन हेतु सादर साधुवाद अर्पित करते हुए इसे “धर्म, सेवा और संस्कृति की महान परंपरा का संरक्षण करने वाला यज्ञ” बताया।
कार्यक्रम में गगहा के ब्लॉक प्रमुख शिवाजी चंद, दिनकर चंद, भाजपा नेता मार्कण्डेय राय, महंत सिंह, रमेश मास्टर, मनोज शुक्ला (जिला उपाध्यक्ष), अनिल दुबे, प्रकाश पांडे, विनय सिंह (जिला अध्यक्ष - भाजपा किसान मोर्चा, गोरखपुर), परमवीर सिंह, आयुष सिंह, आकर्ष सिंह, बिजेंद्र प्रताप सिंह, फणींद्र नारायण मिश्र, कौशल किशोर पांडेय, रोशन मिश्रा, राणा प्रताप सिंह, संजय सिंह (जिला उपाध्यक्ष) समेत अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
कमलेश यादव स्वतंत्र पत्रकार विजन संतकबीरनगर–जिले के प्रमुख एस आर एस एजुकेशनल एकेडमी बेलहर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन कमलेश यादव संत कबीर नगर– सेमरियावां सीएचसी को डिजिटल एक्स-रे मशीन की
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। विधायक सुहैब अंसारी द्वारा जल जीवन मिशन का
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। विजय कुमार चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्याया