पत्नी से अवैध संबंध बनी हत्या की वजह
-
By Admin
Published - 11 April 2025 14 views
बेलहरकला थानाध्यक्ष रजनीश राय ने आरोपी हत्यारे को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू,मोबाईल व मोटरसाइकिल किया बरामद
स्वतंत्र पत्रकार विजन
कमलेश यादव
संतकबीरनगर : पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बेलहरकला रजनीश राय के नेतृत्व में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त अनुज चौहान उर्फ शिवा चौहान पुत्र स्व नन्दलाल चौहान निवासी इमिलडीहां थाना कोतवाली खलीलाबाद को परसोहिया उर्फ सिंहियहवा के पास से गिरफ्तार किया गया। 27 मार्च को वादी लायकुल्लाह पुत्र आशिक अली निवासी टेमारहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी का पुत्र हेदायतुल्लाह घर से 25 मार्च को करीब पाँच बजे शाम को घर से यह कह कर गया कि मै बर्थडे में जा रहा हूँ, प्रार्थी के पुत्र का उसी दिन से कही पता नही चला । मीडिया के माध्यम से पता चला कि बेलहरकला के अन्तर्गत किसी गाँव मे लावारिस लाश दिखी है, मैं व मेरे साथ कुछ लोग 27 मार्च को जिला चिकित्सालय मर्चरी हाउस पर रखे शव को देख कर पहचाना व शनाख्त किया कि शव हमारे पुत्र का ही है,उसकी गला काटकर व पेट फाड़कर हत्या की गयी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0स0 77/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 315,317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मृतक का मोबाईल,मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर,आला कल्त चाकू,नगद 600 बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पुछने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं दो तीन महीने पहले जेल से जमानत पर छूट कर आया हूँ, मेरी पत्नी मुझसे मिलने जेल व कचहरी में पेशी पर आती थी उसी दौरान उसकी मुलाकात ग्राम टेमारहमत के रहने वाले हेदायतुल्लाह से हुई थी तथा इन दोनो में नजदीकियां बढ गयी थी । जब मैं जेल से छूट कर आया तो मुझे इस बात का पता चला तब मैं हेदायतुल्लाह से दोस्ती किया । मैने उसके मोबाईल में अपनी पत्नी का अश्लील फोटो व वीडियो देखा तब मैं उससे कहा कि यह डिलिट कर दो जो हुआ वह भूल जाओ तथा मेरी पत्नी से दूर रहो । इसके बारे में अपनी पत्नी को भी समझाया तथा डांटा था तो मेरी पत्नी ने रोते हुए अपनी गलती मान ली थी तथा फिर से हेदायतुल्लाह से अपना सम्बन्ध खत्म कर लिया था । लेकिन हेदायतुल्लाह द्वारा लगातार मेरी पत्नी को परेशान किया जाता था तथा उसका फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था । तब मैने निश्चय किया कि इसको रास्ते से हटाना ही पड़ेगा । मैने हेदायतुल्लाह से सम्बन्ध खराब नही किया बल्कि और विश्वास में ले लिया। 25 मार्च को मैने हेदायतुल्लाह को दुसरे के फोन से फोन कर करके उससे कहा कि आओ रील बनाते हैं । शाम को हेदायतुल्लाह वहां पर आया फिर हम लोग उसकी मोटरसाईकिल से अन्धेरा होने तक इधर-उधर घुमते रहे । अन्धेरा होने पर रील बनाने के लिये अमरडोभा गांव के सिवान में पंहुचा फिर मेरी पत्नी का फोटो व वीडियो डिलीट करने के लिये कहा तो वह तैयार नही हुआ, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया और पास मे रखे चाकू से उसके गर्दन व पेट पर लगातार वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी और मैं मौके से फरार होकर छिप छिपाकर रहने लगा। गिरफ्तार करने वाले उ0नि0 रजनीश राय थानाध्यक्ष बेलहरकला, व0उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 विजय सिंह, का0 प्रवीण कुमार, का0 रोहित कुमार, का0 बृजेश सिंह, का0 रवीन्द्र निषाद, का0 राहुल कुमार थाना बेलहरकला तथा सर्विलांस टीम के द्वारा किया गया।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25,000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
सम्बंधित खबरें
-
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बने महेन्द्र नाथ सिंह*स्वतंत्र पत्रकार विजन
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर । स्वतंत्रता के अमृत काल मे भारत रत्न बाबास
-
श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस पर श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह और महारास की दिव्य झांकी बनी आकर्षण का केंद
-
श्रीमद्भागवत कथा में बाल व्यास ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशस्वतंत्र पत्रकार विजनस्वयं शाहीगोरखप
-
बेलहरकला थानाध्यक्ष रजनीश राय ने आरोपी हत्यारे को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी के पास से