नव्या इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अदिति कृष्ण के अवतरण दिवस पर केएमसी अस्पताल चलाएगी 4 दिवसीय निःशुल्क मेगा सर्जरी एवं चिकित्सा शिविर ।
-
By Admin
Published - 11 April 2025 40 views
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
जनपद महराजगंज के बांटांगिया ग्राम में महिला सशक्तिकरण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य करने वाली संस्था नव्या इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अदिति कृष्ण के जन्म दिवस पर संस्था के कर्मचारियों द्वारा बड़े ही हर्षौल्लास से जन्मदिन पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें केएमसी अस्पताल में भर्ती मरीजों को नव्या इंडिया टीम ने फल वितरित कर उनके तीमारदारों के साथ केक भी काटा ।इस अवसर पर फाउंडेशन की ट्रस्टी एवं अस्पताल के सीएमडी नीरा चंद्रा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा बन ग्राम के लिए किए जा कार्यक्रम में महिला के मासिक धर्म प्रबंधन की परियोजना के स्टिच फिर चेंज के सफल इंप्लीमेंटेशन के लिए संस्थापक के साथ सभी संस्था के सदस्य बधाई के पात्र है , उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में कुछ ऐसे भी परिवार है जिनकी आर्थिक दशा बहुत ही दयनीय है और उनके उपचार के लिए किसी प्रकार का आयुष्मान कार्ड भी नहीं है उनके लिए केएमसी अस्पताल एवं नव्या इंडिया फाउंडेशन के सयुक्त तत्वाधान में ४ दिवसीय निःशुल्क मेगा सर्जरी एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार की सर्जरी एवं चिकित्सा निःशुल्क की जाएगी , जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उनके न्यूनतम दवाओं छूट के बाद का खर्च देय होगा जो न्यूनतम होगा ,इससे महंगी सर्जरी में आम लोगों राहत मिलेगा , नव्या इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मरीजों के जांच,ऑपरेशन,बेड,नर्सिंग,डॉक्टर आदि खर्च निःशुल्क किया जाएगा ।इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन प्रो डा संकल्प द्विवेदी ने फाउंडेशन के आम जन के प्रति किए जा रहे इस सहयोग हेतु भूरी भूरी प्रशंसा भी की और यह भी बताया कि शिविर में मरीजों को चिकित्सक गण द्वारा पूर्णतः सेवा भाव से देखा जाएगा , किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होगी । उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील भी किया कि जिन्हें भी किसी तरह का सर्जरी या चिकित्सा की आवश्यकता हो उन्हें दिनांक १३,१४, व १५ अप्रैल को इस योजना के अंतर्गत भर्ती होकर उपचार ले सकते है १६ अप्रैल को पूरे दिन निशुल्क ओपीडी की व्यवस्था की गई।है जिसमें सभी प्रकार के जांच में पचास फीसदी का छूट भी दिया जाएगा । इस अवसर पर नव्या इंडिया फाउंडेशन टीम के रागिनी ,रंजीता, पिंकी, डा भानुप्रिया ,डा धनंजय,जीतू मेघवाल आदि ने मरीजों के फल वितरण में सहयोग किया।
सम्बंधित खबरें
-
श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस पर श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह और महारास की दिव्य झांकी बनी आकर्षण का केंद
-
श्रीमद्भागवत कथा में बाल व्यास ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशस्वतंत्र पत्रकार विजनस्वयं शाहीगोरखप
-
बेलहरकला थानाध्यक्ष रजनीश राय ने आरोपी हत्यारे को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी के पास से
-
स्वतंत्र पत्रकार विजनकृपा शंकर यादवगाजीपुर।मानवता अभ्युदय महायज्ञ के दूसरे दिन श्री गंगा आश्रम बएपुर
-
श्रीमद्भागवत कथा में बाल व्यास ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशस्वतंत्र पत्रकार विजनस्वयं शाहीगोरखप