खाद्य एवं पेय पदार्थों के 9 नमूना जांच के लिए संग्रहित
-
By Admin
Published - 03 April 2025 19 views
स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)- गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में आगामी चैत्र नवरात्र एवं ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य सें अभिसूचना आधारित प्रभावी विशेष अभियान चलाकर कुल-09 नमूना संग्रहित किया गया, जिसमें अरशदपुर यादव मोड, जंगीपुर गाजीपुर स्थित प्रदीप कुशवाहा के प्रतिष्ठान मेसर्स-के0 मार्ट से सिंघाडा आटा (हरिकेशरी ब्राण्ड) एवं साबूदाना (रॉयल रतन ब्राण्ड) का 01-01 नमूना, कासिमाबाद गाजीपुर स्थित बिन्दु के प्रतिष्ठान मेसर्स-देवलांष किराना स्टोर से किसमिस का 01 नमूना, बरेसर, गाजीपुर स्थित सुदेष्वर सिंह के प्रतिष्ठान से सेंधा नमक (ईश्वरी ब्राण्ड) का 01 नमूना, अलावलपुर, गाजीपुर स्थित विनय सिंह यादव के प्रतिष्ठान से सिंघाडा आटा (हरिकेशरी ब्राण्ड) का 01 नमूना, रसड़ा रोड, कासिमाबाद गाजीपुर स्थित सतीश कुमार जायसवाल के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01-01 नमूना, हाजीपुर बरेसर, गाजीपुर स्थित इब्राहिम के प्रतिष्ठान से किसमिस का 01-01 नमून एवं ददरीघाट, गाजीपुर स्थित मेसर्स अलगदीर ट्रेंड्स से कुट्टू आटा (इन्दु रत्ना ब्राण्ड) एवं साबूदाना (रूची फूड लाईन ब्राण्ड) का 01-01 नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं गुलाबचन्द गुप्त वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।
सम्बंधित खबरें
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रह
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल &
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर । जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के मालिया का टोला या
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर ने बताय