सबसे कम आयु की अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया करेंगी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य वाचन
-
By Admin
Published - 01 April 2025 44 views
स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – धर्म और भक्ति के अद्भुत संगम का साक्षी बनने जा रहा है गोरखपुर, जहां अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया अपनी मधुर वाणी में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का वाचन करेंगी। यह दिव्य आयोजन 06 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक रामलीला मैदान, मानसरोवर, गोरखनाथ, गोरखपुर में आयोजित होगा।
भव्य आयोजन और दिव्य कार्यक्रम
इस सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 06 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे विशाल कलश यात्रा के साथ होगा, जो भीम सरोवर, गोरखनाथ मंदिर से निकलेगी। इसके पश्चात, संध्या 5:00 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का मंगलारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालु भागवत महात्म्य का रसास्वादन करेंगे।
पूरे सप्ताह विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, कपिल उपाख्यान, ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीलाएं, माखन चोरी लीला, श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाहोत्सव, कृष्ण रासलीला और श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन जैसी अद्भुत कथाएं प्रस्तुत की जाएंगी।
संरक्षक एवं पदाधिकारीगण
इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित हस्तियां सम्मिलित होंगी, जिनमें प्रमुख रूप से पुष्पदंत जैन (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा, कवयित्री एवं समाजसेविका सुधा मोदी, गुरुद्वारा सभा गोरखपुर के अध्यक्ष जसपाल सिंह, समाजसेवी विजय खेमका एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता मोदी का नाम शामिल है।
कार्यक्रम की संरचना और संचालन स्वर सागर संस्था द्वारा किया जा रहा है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष केवल कुमार (संगीत कम्पोजर) एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. ठाकुर भरत सिंह (चिकित्सक) इस आयोजन की अगुवाई करेंगे।
विशेष आकर्षण
सबसे कम आयु की अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया का संगीतमय कथा वाचन
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य झांकी एवं विशेष भजन संध्या
कृष्ण-रुक्मिणी विवाहोत्सव का भव्य मंचन
कृष्ण रासलीला एवं श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन की दिव्य झांकी
12 अप्रैल को कथा विश्राम के उपरांत हवन एवं भव्य प्रसाद वितरण
भक्ति और संस्कृति का दिव्य संगम
इस अद्वितीय आयोजन में भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और भव्य झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। भक्तजन श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति और श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्र का रसास्वादन कर सकेंगे।
संयोजक एवं आयोजन समिति
इस विशाल आयोजन की संयोजिका सुनिशा श्रीवास्तव (अधिवक्ता, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, कलाकार - आकाशवाणी/दूरदर्शन) हैं। साथ ही, राष्ट्रीय सचिव स्वर सागर संस्था द्वारा पूरे आयोजन का संचालन किया जा रहा है।
सम्बंधित खबरें
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर जनपद में
-
|| श्री हरि: |||| श्रीमद्भागवत महापुराण की जय |||| श्रीकृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ||
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाज़ीपुर। मनिहारी ब्लॉक के यूसुफ़पुर (ख
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल जनपद गाजीपुर में ईद की नमाज को देखते हुए जिला