सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय हुए ‘सनातन सम्राट’ अलंकरण से अलंकृत
-
By Admin
Published - 31 March 2025 10 views
काशी में दिव्य अनुष्ठान और भव्य सम्मान समारोह के साथ जन्मोत्सव का शुभारंभ
स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही
गोरखपुर।धर्म, आध्यात्म और सर्वधर्म सौहार्द के वैश्विक संवाहक, धरा धाम इंटरनेशनल के संस्थापक एवं मानद कुलपति, सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय को उनके अतुलनीय योगदान के लिए "सनातन सम्राट अलंकरण - 2025" से विभूषित किया गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें श्री काशी सत्संग मंडल द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम, ज्ञानवापी परिसर में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण ज्ञान महायज्ञ (वर्ष-67) के समापन समारोह में प्रदान किया गया। इस भव्य अवसर पर देश के प्रख्यात संत, विद्वान एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
सनातन संस्कृति के उत्थान में अप्रतिम योगदान
डॉ. सौरभ पाण्डेय ने सनातन संस्कृति, सर्वधर्म सौहार्द एवं आध्यात्मिक जागरूकता को वैश्विक स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में धरा धाम इंटरनेशनल ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक सद्भाव, सामाजिक एकता और विश्व शांति के लिए अनेक ऐतिहासिक पहल की हैं। उनकी प्रेरणा से भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को बल मिला है।
गौरवमयी सम्मान समारोह – संतजनों एवं विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य और दिव्य आयोजन में प्रतिष्ठित संतों, विद्वानों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति ने इसकी गरिमा को और बढ़ा दिया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:
✔ संरक्षक: काशीरत्नालंकृत आचार्य पं. सूर्यलाल शास्त्री जी महाराज
✔ मुख्य अतिथि: परम पूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज
✔ विशिष्ट अतिथि: डॉ. नागेन्द्र पाण्डेय (अध्यक्ष, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास)
✔ विशिष्ट अतिथि: श्री सुरेन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष)
✔ आयोजक: देवेन्द्र कुमार पाठक एडवोकेट (कार्यकारी अध्यक्ष)
विशेष सम्मान एवं अभिनंदन समारोह
इस पावन अवसर पर अन्य विशिष्ट विभूतियों को भी सम्मानित किया गया:
✔ भारत की सबसे कम आयु की बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया का पट्टाभिषेक एवं अभिनंदन किया गया।
✔ अंगदान संकल्पित डॉ. रागिनी पाण्डेय का विशेष सत्कार किया गया।
✔ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. विनय श्रीवास्तव को चाँदी का सिक्का भेंट कर सम्मानित किया गया।
✔ समाज सेवा में योगदान के लिए उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया।
धार्मिक अनुष्ठान एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्वितीय संगम
इस ऐतिहासिक अवसर पर 121 आचार्यों की उपस्थिति में हवन, पूजन एवं अर्चन संपन्न हुआ।
डॉ. सौरभ पाण्डेय ने अपने परिवार सहित हवन में आहुति देकर इस पवित्र आयोजन को दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत किया।
संत समाज एवं श्रद्धालुओं की शुभकामनाएँ
सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. सौरभ पाण्डेय ने आयोजकों, संत समाज एवं श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा—
"सनातन संस्कृति का उत्थान और सर्वधर्म सौहार्द की स्थापना ही मेरा जीवन उद्देश्य है। यह सम्मान मेरे लिए एक प्रेरणा है कि मैं अपने लक्ष्य की ओर और अधिक निष्ठा एवं समर्पण से अग्रसर रहूँ।"
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पावन अनुष्ठान में भाग लेकर धर्म और भक्ति का लाभ उठाया।
सम्बंधित खबरें
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर जनपद में
-
|| श्री हरि: |||| श्रीमद्भागवत महापुराण की जय |||| श्रीकृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ||
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाज़ीपुर। मनिहारी ब्लॉक के यूसुफ़पुर (ख
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल जनपद गाजीपुर में ईद की नमाज को देखते हुए जिला