करमैनी में बन रहे मुक्तिधाम का विधायक अनिल ने किया स्थलीय निरीक्षण
-
By Admin
Published - 30 March 2025 77 views
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुनील अग्रहरि
मेंहदावल,संत कबीर नगर।
विकास खंड मेंहदावल के अंतर्गत ग्राम करमैनी में बन रहे मुक्ति धाम का विधायक अनिल त्रिपाठी ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया।
विधायक अनिल त्रिपाठी द्वारा विकास खंड मेंहदावल अंतर्गत ग्राम करमैनी में ग्राम प्रधान गुड़िया देवी द्वारा बनवाए जा रहे मुक्तिधाम के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया व कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता पूर्ण कार्य हेतु निर्देशित किया।विधायक अनिल कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करमैनी घाट का बहुत ही महत्व है यह करमैनी परिक्षेत्र के अंतर्गत संत कबीर नगर व गोरखपुर जनपद के सीमा अंतर्गत करमैनी घाट पड़ता है। जहा पर दो जनपदों के लोगों द्वारा शवदाह गृह पर दाह संस्कार किया जाता हैं।दाह संस्कार में आने वाले आगंतुकों / परिजनों को बैठने के व्यवस्था के साथ ही साथ बरसात के मौसम में के शव के दाह संस्कार में भी दिक्कत आती थी मुक्तिधाम के निर्माण से आमजन की परेशानी दूर होगी।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शंकर सहाय, वरिष्ठ पत्रकार पी एन पांडेय, नमन सिंह , शिव सहाय आदि लोग उपस्थित रहे
सम्बंधित खबरें
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाजीपुर जनपद में
-
|| श्री हरि: |||| श्रीमद्भागवत महापुराण की जय |||| श्रीकृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ||
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल गाज़ीपुर। मनिहारी ब्लॉक के यूसुफ़पुर (ख
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन शशिकान्त जायसवाल जनपद गाजीपुर में ईद की नमाज को देखते हुए जिला