सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पांडेय का जन्मदिन 'धार्मिक सौहार्द सप्ताह' के रूप में दर्जनों देशों में मनाया जाएगा
-
By Admin
Published - 28 March 2025 11 views
➡️ 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि देंगे शुभकामनाएं
➡️ धरा धाम इंटरनेशनल के धरा गवर्नर डॉ. शंभु पंवार ने दी जानकारी
स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय
नई दिल्ली
धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख, सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पांडेय के जन्मदिवस को इस वर्ष भी भव्यता के साथ 'धार्मिक सौहार्द सप्ताह' के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारत सहित विश्व के 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे।
धरा धाम इंटरनेशनल के धरा गवर्नर डॉ. शंभु पंवार,डा एहसान अहमद एवं डा अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के तहत धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक कार्यक्रमों की एक विशेष श्रृंखला आयोजित होगी, जिसका उद्देश्य विश्व शांति, मानवता और सौहार्द का संदेश देना है।
सात दिवसीय कार्यक्रम का विशेष आयोजन
➡️ 29 मार्च 2025: सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पांडेय अपने धरा धाम परिवार के साथ वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन करेंगे और वहां विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे।
➡️ 30 मार्च 2025: नव संवत्सर के शुभ दिन गोरखपुर स्थित गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संत डॉ. सौरभ स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरित करेंगे।
➡️ 31 मार्च 2025: 'ईद मिलन समारोह' के साथ सर्वधर्म स्थल यात्रा का आयोजन होगा, जहां मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर, बौद्ध मंदिर, जैन मंदिर आदि धार्मिक स्थलों का दर्शन कर धार्मिक प्रतिनिधियों से संवाद किया जाएगा।
➡️ 1 अप्रैल 2025: भारत सहित 51 देशों में धरा धाम के प्रतिनिधि 'एक पौधा मानवता के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण करेंगे।
➡️ 2 अप्रैल 2025: देहदान, अंगदान और रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि समाज में परोपकार और मानव सेवा की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।
➡️ 3 अप्रैल 2025: स्वच्छता अभियान, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य समाज में सौहार्द, प्रेम और मानवता का संदेश फैलाना होगा।
➡️ 4 अप्रैल 2025: ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 'सौहार्द सम्मान समारोह' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्वभर के 100 से अधिक देशों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों को उनके सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि देंगे शुभकामनाएं
इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, रूस, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, इज़राइल, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, नेपाल, श्रीलंका सहित अन्य देशों के प्रतिष्ठित धार्मिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
डॉ. शंभु पंवार ने कहा कि संत डॉ. सौरभ पांडेय जी का जीवन समाज में शांति, सौहार्द और मानवता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी शिक्षाओं के अनुरूप 'धार्मिक सौहार्द सप्ताह' के आयोजन का उद्देश्य विश्व में प्रेम, भाईचारे और समरसता को सशक्त रूप से स्थापित करना है।
'धार्मिक सौहार्द सप्ताह' — एक ऐसा पर्व जो विश्व को प्रेम, भाईचारे और शांति का संदेश देगा।
सम्बंधित खबरें
-
स्वतंत्र पत्रकार विजनपी एन पाण्डेयहैदराबाद। सरकार द्वारा तेलुगु को अनिवार्य द्वितीय भाषा बनाए जाने क
-
स्वतंत्र पत्रकार विजनपी एन पाण्डेयदेवनागरी उत्थान फाउंडेशन की सह संस्थापक डॉक्टर प्रमिला पाठक करीब 4
-
सूरत में सम्पन्न हुआ संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ, बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने किया
-
सूरत में सम्पन्न हुआ संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ, बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने किया