तहसील दिवस पर दर्जनों महिलाओं ने शराब बनवाने व बेचने वालों पर कार्यवाही का मांग किया
-
By Admin
Published - 16 November 2024 10 views
*स्वयं शाही*
*स्वतंत्र पत्रकार विज़न*
*जनपद गोरखपुर* चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सरैया सरदार नगर पहाड़ी लाइन की दर्जनों महिलाओं ने तहसील समाधान दिवस पर पत्र देकर शराब बेचने और बिकवाने वालों के ऊपर कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें, सरैया सरदार नगर पहाड़ी लाइन में लगातार कई वर्षों से शराब का निर्माण और बेचने का कार्य चल रहा है इसी को लेकर गांव की दर्जनों महिलाओं ने तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी चौरी चौरा को पत्रक देते हुए बताया कि वहां तैनात दरोगा अजीत यादव शराब कारोबारियों के साथ मिलकर शराब को बनवाने और बेचने में संलिप्त हैं।महिलाओं ने यह भी बताया कि शराब बनवाने और बेचने वाले कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्हें पकड़ने के बाद थाने पर लाकर छोड़ दिया जाता है, जिससे उनका मनोबल और बढ़ जाता है।तथा शिकायत करने वाली महिलाओं पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है,महिलाओं ने यह भी बताया कि शराब के बनवाने और बेचने से गांव का माहौल खराब हो रहा है। गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है और उनके परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है।तथा महिलाओं ने इस पर उपजिलाधिकारी चौरी चौरा से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है।
सम्बंधित खबरें
-
*स्वयं शाही**स्वतंत्र पत्रकार विज़न**जनपद गोरखपुर* चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सरैया
-
*एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने घटना का किया खुलासा**एम्स थाना क्षेत्र के तुर्रा नाले के पास मिली थी युवक
-
स्वतंत्र पत्रकार विज़नगुड्डू यादवगाजीपुर। जनपद में देव दीवाली के अवसर पर शहर के कलेक्टर घाट पर शुक्र
-
स्वतंत्र पत्रकार विज़नगुड्डू यादवगाजीपुर। जिले के थाना कोतवाली पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं में