_संपूर्ण समाधान दिवस तहसील कासिमाबाद में डीएम एवं एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद_
-
By Admin
Published - 16 November 2024 6 views
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर-जिले में जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कासिमाबाद में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईराज राजा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमे 109 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए और मौके पर 09 का निस्तारण किया गया। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातांे तहसीलो की सूचना के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 365 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 30 शिकायत/प्रार्थना पत्रो का निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में तहसील जखनियां में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 55 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 05 का मौके पर निस्तारण किया। तहसील जमानियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 42 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 39 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके 01 का निस्तारण किया गया। तहसील मुहमम्दाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 75 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार की अध्यक्षता में 18 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 का निस्तारण किया गया एवं तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत/प्रार्थना पत्रो में कमलकान्त तिवारी एवं हनुमान वर्मा, कानूनगो कासिमाबाद के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित को वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होनेे आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को आगामी तीन दिवस में शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, वन विभाग सामाजिक वानिकी, उप जिलाधिकारी कासिमाबाद, तहसीलदर कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
*स्वयं शाही**स्वतंत्र पत्रकार विज़न**जनपद गोरखपुर* चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सरैया
-
*एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने घटना का किया खुलासा**एम्स थाना क्षेत्र के तुर्रा नाले के पास मिली थी युवक
-
स्वतंत्र पत्रकार विज़नगुड्डू यादवगाजीपुर। जनपद में देव दीवाली के अवसर पर शहर के कलेक्टर घाट पर शुक्र
-
स्वतंत्र पत्रकार विज़नगुड्डू यादवगाजीपुर। जिले के थाना कोतवाली पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं में