मणिपुर में सीआरपीएफ की गोलीबारी में मारे गए कुकी के ग्यारह उग्रवादी
-
By Admin
Published - 11 November 2024 9 views
स्वतंत्र पत्रकार विजन
पूर्वोत्तर में मणिपुर में अब फिर से अशांति और गर्म महल बन गया है। कुकी आतंकवादियों ने सोमवार को जिरिबाम जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर हमला किया था। दोनों पक्षों के बीच लड़ाई में 11 कुकी आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। खबरों के मुताबिक, सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घटना को लेकर इलाके में शाम का कर्फ्यू लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा इलाके में आतंकवादियों ने कई घरों में आग लगा दी। इसके बाद उन्होंने जिरिबाम जिले के बोरोबाकेरा पुलिस थाने को निशाना बनाया। वहीं से आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने की कोशिश की थी। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 11 आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से चार एसएलआर, 3 एके-47, एक आरपीजी समेत भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा घायल सीआरपीएफ जवान को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया। शाम का कर्फ्यू लगाकर आतंकियों का पता लगाने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
सम्बंधित खबरें
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन पूर्वोत्तर में मणिपुर में अब फिर से अशांति और गर्म महल बन गया है। कुकी आत
-
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी स
-
स्वतंत्र पत्रकार विजन। &nb